1. सम्यक दृष्टि (अन्धविश्वास एवम भ्रम से रहित )
2. सम्यक संकल्प (उच्च तथा बुद्धियुक्त )
3. सम्यक वचन (नम्र, उन्मुक्त, सत्यनिष्ठ )
4. सम्यक कर्मान्त (शांतिपूर्ण ,निष्ठापूर्ण,पवित्र )
5.सम्यक आजीव (किसी भी प्राणी को आघात या हनी न पहुँचाना )
6.सम्यक व्यायाम (आत्म-प्रशिक्षण एवम आत्मनिग्रह हेतु )
7. सम्यक स्मृति (सक्रिय सचेत मन )
8.सम्यक समाधि (जीवन की यथार्थता पर गहन ध्यान )
बुद्ध की आज्ञाएँ
1.हत्या न कर
2.चोरी न कर
3.व्यभिचार न कर
4.झूठ मत बोल
5.निंदा न कर
6.कर्कश न बोल
7.व्यर्थ बात मत कर
8.दूसरों की सम्पत्ति का लोभ न कर
9.घृणा न दिखा
10.सम्यक रूप से विचार कर
पुण्य कर्म
1.सत्य पात्र को दान कर
2.नैतिकता के नियमों का पालन करें
4.दूसरों की सेवा और देखभाल करें
5.मत पिता और बड़ों का सम्मान करें और उनकी सेवा करें
6.अपने पुन्य का दूसरों को दें
8.सम्यकता के सिद्धांत का श्रवण करें
9.सम्यकता के सिद्धांत का प्रचार करें
बहुत सुन्दर प्रस्तुति नसीब सभ्रवाल से प्रेरणा लें भारत से पलायन करने वाले
जवाब देंहटाएंआप भी जाने मानवाधिकार व् कानून :क्या अपराधियों के लिए ही बने हैं ?
No deposit bonus, no deposit bonus, casino bonus rounds
जवाब देंहटाएंBest 문경 출장안마 casino 전라남도 출장안마 bonuses · Lucky Creek Casino – Best 춘천 출장샵 no deposit bonus for first time new players only. · 당진 출장마사지 Lucky Creek Casino 안성 출장샵 – Best free spins no deposit bonus for 2021.