टेलिविज़न का शो आजकल बड़ा हिट जाता है और जाना भी चाहिए क्योकि नौटंकी के बादशाह लोग काम कर रहे है|अभी कुछ दिन पहले ही इमेजिन इण्डिया पर राखी सावंत का स्वयंवर दिखाया गया टी. आर. पी. बढ़ी,तो लो भईया एक और नौटंकी जनता जनार्दन के लिए ला दिया गया| इस बार लाया गया है राहुल महाजन को ,अब जब इसका विज्ञापन दिखता है कि राहुल दुल्हनिया ले जायेगा........तो दिल से हंसी कि एक फुहार निकलती है कि राहुल दुल्हनियां तो ले जायेगा लेकिन कितनी बार? एक बार इनका विवाह अग्नि के फेरों को लेकर वैदिक तरीके से हो चुका है, फिर इनकी लैला मजनूं कि कहानी दिखाई पड़ी बिग बॉस में, और अब एक और रियल्टी शो....इस बार तो राहुल कि दसों उँगलियाँ घी में और सिर कढाई में है|पन्द्रह लड़कियों के बीच घिरे हुए राहुल महाजन ..
अब इन टीवी शो में कोई भी हया शर्म तो नाम मात्र भी नहीं रह गयी है हाँ ये एक अलग बात है कि कुछ लोगों के लिए शायद अच्छा समय व्यतीत करने का साधन है |किन्तु कभी कभी सोच कर ये लगता है कि जो भी इनको देखता है वो किस चीज़ का बढ़ावा दे रहे है? कम कपडे पहनने का या फिर वक्त कि बर्बादी का? क्योकि इन टीवी सीरियल से कोई नसीहत तो मिलनी नहीं है बदले में वक्त अलग बर्बाद होता है|अब इस राहुल महाजन के शो में क्या नसीहत है कि हमारे युआ पीढ़ी को भी पन्द्रह बीस लड़कियां चाहिए? या फिर ये नसीहत है कि एक बार शादी कर के आठ नौ महीने बाद तलाक़ करके फिर से रंगरेलियां मनाओ|जैसा कि बाहर राखी सावंत भी कर रही है|क्या इसका प्रभाव हमारी भोलीभाली जनता पर नहीं पड़ता|
आजकल टीवी और केबिल जिसमे कि प्रत्येक चैनल दिखाए जाते है|ये हमारे ग्रामीण इलाकों में भी दिखाए जाते है|वहाँ कि जनता बहुत भोलीभाली होती खासतौर पर ग्रामीण महिलाएं जो कि ना के बराबर पढीलिखी होती है वो सीरियल देखकर उसी प्रकार बनना चाहती है यहाँ एक और समस्या उठती है वो है ग्रामीण युवा पीढ़ी वो भी सपनों की दुनिया बनाने लगते हैं|ऐसे रियल्टी शो भोली भाली जनता पर गहरा असर छोडती है| मुझे ऐसा लगता है कि कोई भी शो बनने से पहले एक बात ध्यान में होनी चाहिए कि हर शो प्रत्येक घर में चलता है और अब ये ग्रामीण इलाकों में भी पहुंच चुका है|ख़ैर......
अंत में आत्मा यही सोचने को मजबूर करती है कि इमेजिन इण्डिया का अगला शो क्या होगा कि "राहुल महाजन एक और बार फिर से दुल्हनियां ले जायेगा????? "
यह वही एनडी टीवी है जो अमिताभ को महानालायक कह रहा है और राहुल को नायक बनाने पर तुला है। देश को बर्बाद करने का ठेका ले रखा है, इन लोगों ने।
जवाब देंहटाएंkya kahen ...sharmnaak aur durbhagypoorn hai yah sab...samasya yah hai ki jo is sab ke khilaaf kuchh kar sakte hain,unhe in sab se koi sarokaar nahi...aur jinhe sarokaar hai,unkee aawaaj kutte ke bhounk se adhik ahmiyat nahi rakhti...
जवाब देंहटाएंRAHUL KO KUCH NAHI GIRLS CHAHIYE WO TIME PASS KE LIYE
जवाब देंहटाएं