तुम अपने जीवन को इतना अच्छा रखो की कोई तुम्हारी निंदा करे फिर भी दुनिया उस को सच न माने |
प्रेम सबसे करो ,विश्वास थोड़ो से करो ,और हानि किसी का भी न करो |
अपने संतान को ठीक रखना चाहते हो इसलिए अपने को ठीक रखो |
न नर्म बनो की निचोड़े जाओ ,न इतने सख्त बनो कि तोडे जाओ |
मानव तू सैकडों हाथों से कमा ,और हजारों हाथों से दान दे |
जीवन चलाने (run) और बर्बाद (ruin ) में मात्र "I" का अंतर है अतः मैं अर्थात अभिमान को जीवन से हटाओ |
अपना सुधर जीवन की सबसे बड़ी सेवा है |
संसार को बदलने से अच्छा है की खुद को बदलो |
भोजन के लिए मत जियो बल्कि जीने के लिए भोजन करो |
नीयत तेरी अच्छी है तब किस्मत तेरी दासी है , नज़र तेरी अच्छी है तब घर में मथुरा कशी है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें