Hmarivani

www.hamarivani.com

Hmarivani

www.hamarivani.com

मंगलवार, 22 दिसंबर 2009

शिव पूजन



शिव पूजन एक ऐसा पूजन है, जिसे बच्चा  ,बड़ा ,स्त्री, पुरुष सभी करना चाहते है| अधिकतर लोगों की जिज्ञासा होती है कि शिव की पूजा  कैसे से की जाये?इसके लिए ध्यान देने योग्य मुख्य बातें क्या है?वैसे तो ईश्वर की पूजा करना बहुत आसन है, जितना हम अपने सौन्दर्य पर ध्यान देते हैं, उतना ही प्रभु को सजा कर  कर रखें,उनके साथ बैठ  कर दो बोल बोले ,यही सच्ची  निष्ठां, एवम   पूजा है| किन्तु कुछ  लोग शास्त्रोक्त तरीके से पूजा करने की इक्षा रखते हैं|अतः हमें निम्न बातों को ध्यान रखना चाहिए-- 
ये थी कुछ उपयोगी मुख्य बातें किन्तु ये एक तथ्य सर्वोपरी है कि आत्मा से निकली हुई आवाज़ ही इश्वर तक पहुंचती है|अतः निःस्वार्थ भाव से हमें पूजा करनी चाहिए|  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें