Hmarivani

www.hamarivani.com

Hmarivani

www.hamarivani.com

मंगलवार, 12 जनवरी 2010

MAKAR SANKRANTI

                         14 जनवरी मकर संक्रांती

पिता सूर्यदेव जब अपने पुत्र शनिदेव की राशि मकर में प्रवेश कर उत्तरायण होते है तो वह दिवस मकर संक्रांति कहलाता है|इस दिन पिता पुत्र का मिलन होता है, इस दिन से देवताओं का ब्रहम मुहूर्त प्रारम्भ होता है एवम सारे शुभ कार्य प्रारम्भ होते हैं|महाभारतकाल में भीष्म पितामह ने इसी दिन को अपना शरीर त्यागने के लिए चुना था|
संक्रांति देश के भिन्न  भिन्न इलाकों  अलग अलग तरीकों से मनायी जाती है|उत्तर भारत में सभी तीर्थ स्थानों में जैसे प्रयाग,काशी,हरिद्वार इत्यादि जगहों पर गंगा स्नान तत्पश्चात खिचड़ी दान देने की प्रथा है|इस दिन उड़द की दाल की खिचड़ी एवम तिल के लड्डू खाने एवम दान देने की प्रथा सदियों से चली आरही है|इस दिन बहुत स्थानों पर पतंग उड़ाई जाती है|

मकर संक्रांति के दिन दान करने का विशेष महत्व है|इस दिन बहुत लोग कम्बल बंटवाते है, कुछ लोग धार्मिक पुस्तक ,या फिर अनाज दान में देते है|इस वर्ष संक्रांति 14 जनवरी पड़ रही है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें