Hmarivani

www.hamarivani.com

Hmarivani

www.hamarivani.com

रविवार, 22 नवंबर 2009

भगवान श्री गणेश जी को कैसे प्रसन्न करें

|| ॐ श्रीपरमात्मने नमः ||


भगवान श्री गणेश जी को कैसे प्रसन्न करें
भगवान श्री गणेश जी को प्रसन्न करने का साधन बड़ा ही सरल और सुगम है |
पीली माटी की डली ले लो | उसपर लाल कलावा ( मोली ) लपेट दो | भगवान श्री गणेश जी साकार रूप में उपस्थित हो गए | रोली का तिलक लगा दें और चावल के दाने डाल दें | पूजन की यही सरल विधि है | कुछ मीठा या चार बताशा चढ़ा दें , यह भोग लग गया और -
गजाननम भूतगणदिसेवितम कपिथ्जम्बुफल्चारुभाक्श्र्म
 उमासुतं    शोकविनाशाकाराक्म  नमामि  विघ्नेश्वार्पाद्पंक्जम
 Gajananam Bhoota Ganaadi Sevitam

 Kapittha Jambu Phala Charu Bhakshitam
Uma Sutam Shoka Vinasha Karakam
Namaami Vighneshwara Pada Pankajam

यह छोटा सा शोल बोल देने से मंत्र  की  प्रक्रिया भी हो जाती है | इतने से ही श्री गणेश भगवान प्रसन्ना हो जाते हैं , कितने दयालु हैं गणेश भगवान ! कुछ भी न बन पड़े तो बस दूब ही चढ़ा देने से कार्य सिद्ध हो जाता है |

ॐ गं  गणपति नमः

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें