Hmarivani

www.hamarivani.com

Hmarivani

www.hamarivani.com

शनिवार, 14 नवंबर 2009

गीता सार - Gist of Gita

Bhagwat Gita is one of the very important religious book of Hundu's which has gist of life . The Bhagavad Gita is the essence of the Vedas and Upanishads. It is a universal scripture applicable to people of all temperaments, for all times.This book is compiled basis the counsel or advice ( उपदेश ) given by  Lord krishna to Arjun in the battle field of Kurukshetra . Reproduced below is the gist of Gita which would be useful for all indivuduals.

" खाली हाथ आये  और खाली हाथ चले। जो आज  तुम्हारा है, कल और   किसी का था, परसों किसी और का होगा। इसीलिए, जो कुछ भी तू करता है, उसे भगवान  को  अर्पण करता चल। "
"You came empty handed, you will leave empty handed. What is yours today, belonged to someone else yesterday, and will belong to someone else the day after tomorrow. So, whatever you do, do it as a dedication to God! "

क्यों व्यर्थ की चिंता करते हो? किससे व्यर्थ डरते हो? कौन तुम्हें मार सकता  है? आत्मा ना पैदा होती है, न मरती है।
जो हुआ , वह अच्छा हुआ , जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है, जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा। तुम भूत का पश्चाताप न करो। भविष्य की चिन्ता न करो। वर्तमान चल रहा है।

तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया? तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया? न तुम कुछ लेकर आए, जो लिया यहीं से लिया। जो दिया, यहीं पर दिया। जो लिया, इसी (भगवान) से लिया। जो दिया, इसी को दिया।

परिवर्तन संसार का नियम है। जिसे तुम मृत्यु समझते हो, वही तो जीवन है। एक क्षण में तुम करोड़ों के स्वामी बन जाते हो, दूसरे ही क्षण में तुम दरिद्र हो जाते हो। मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है, तुम सबके हो।

न यह शरीर तुम्हारा है, न तुम शरीर के हो। यह अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, आकाश से बना है और इसी में मिल जायेगा। परन्तु आत्मा स्थिर है - फिर तुम क्या हो?

तुम अपने आपको  भगवान को  अर्पित करो। यही सबसे उत्तम सहारा है। जो इसके सहारे को जानता है वह भय, चिन्ता, शोक से सर्वदा मुक्त है। 

जो कुछ भी तू करता है, उसे भगवान को  अर्पण करता चल। ऐसा करने से सदा जीवन-मुक्ति  का आनंद अनुभव करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें