Hmarivani

www.hamarivani.com

Hmarivani

www.hamarivani.com

सोमवार, 11 जनवरी 2010

swami vivekanand


एक संक्षिप्त जीवन विवरण

 स्वामी विवेकानंद का जन्म १२ जनवरी १८६३ में पवन मकर संक्रांति के दिन कोलकाता में हुआ था|उनके पिता कोलकाता में प्रसिद्ध वकील थे उनका नाम विश्वनाथ था एवम उनकी माता भुवनेश्वरी देवी अत्यंत सुसंस्कृत एक कुलीन महिला थी|
मातापिता ने बच्चे का नाम 'नरेन्द्रनाथ' रखा|बालक नरेंद्र तम अन्तर्जात तथा अर्जित प्रतिभा से मण्डित मेधावी छात्र था|उनका पठन पाठन का क्षेत्र व्यापक, ग्रहणक्षमता तीक्ष्ण,स्मरणशक्ति अतिधारणक्षम थी,तथा आयु की तुलना में विवेकविचार योग्यता भी अद्भुत थी| बाल्यावस्था में ही उनके अंदर अनेक विलक्षण शक्तियाँ प्रकट हुयी|जो दुसरे बच्चों की अपेक्षा अलग थी|बालक नरेन्द्रनाथ को इश्वर से जुड़े प्रत्येक प्रशन उन्हें व्याकुल किया करते थे|वे रुढ़िवादी कोई भी व्याख्यान मानने को तैयार नहीं थे|ऐसे ही कुछ प्रश्न उन्हें रामकृष्ण परमहंस के पास ले गए|नरेन्द्रनाथ ने परमहंस से पूछा कि क्या उन्होंने ईश्वर को देखा है?वो हंस कर बोले कि मैने तो दर्शन किये है मे तुमको भी करवा दूंगा| नरेन्द्रनाथ को कुछ चुम्बकीय शक्ति उनमे लगी एवम उन्होंने उन्हें अपना गुरु मन लिया|लगभग पञ्च वर्ष तक नरेन्द्रनाथ रामकृष्ण के सान्निध्य  में रहे तथा उनके द्वारा शिक्षित प्रशिक्षित हुए|
1886 में श्री रामकृष्ण कि महासमाधि हुयी,उस समय नरेन्द्रनाथ मात्र 22 वर्ष के थे|श्री रामकृष्ण का सारा कार्य युवा कन्धों पर आ पड़ा|यहाँ उन्होंने घर का त्याग कर दिया,एवम स्वयं विवेकानंद बन गए,उन्होंने एक मठ की स्थापना की एवम गुरुभाई का धर्म निर्वाह किया|वो अपनी मातृभूमि के विश्लेषण एवम पुनरुत्थान के लिए प्रत्येक स्थान गये |लोगो को समझा एवम स्वयं भी बहुत कुछ सीखा|सन 1893 में हुए शिकागो सम्मलेन के संबोधन ने लोगो कोहिला दिया|बहुत दिन विदेश में रह कर स्वामीजी भारत लौटे यहाँ उन्होंने रामकृष्ण मठ एवम  मिशन की स्थापना की |चालीस वर्ष की कम आयु में ही महासमाधि में लीन हो गए|उनकी शिक्षाप्रद पुस्तकें उनके उपदेश आज भी हमारे पथ प्रदर्शक हैं|

  जैसे स्वामी  विवेकानंद ने आत्मसंयम के लिए लिखा कि पीठ पीछे किसीकी निंदा करना पाप है,इससे पूरी तरह बचकर रहना चाहिए| मन में कई बात आती हैं,परन्तु  उसे प्रकट करने से राई का पहाड़ बन जाता है|यदि क्षमा कर दो और भूल जाओ तो उन बातों का अंत हो जाता है|

1 टिप्पणी: