Hmarivani

www.hamarivani.com

Hmarivani

www.hamarivani.com

रविवार, 20 दिसंबर 2009


समय की पहचान

समय एक ऐसा शब्द है,जिसे सोचते ही आँखों के सामने घड़ी का दृश्य उभर कर आता है| किन्तु क्या हमने कभी सही मायनों में सोचा है कि समय का क्या महत्त्व है| समय एक ऐसा दरिया है, जो हमेशा चलता रहता है|मैं अक्सर कहती हूँ  कि "Time is flying, we have to catch the time.Time will never wait."कहने का तात्पर्य यह है कि जो कार्य करना है,  उसे अच्छे तरीके से पूर्व योजना बना कर कर लेना चाहिए ,क्योकि समय से पूर्व किया गया नियोजित कार्य सफलता का सूचक है|कल  पर टालने वाला प्रत्येक कार्य कष्टकारी होता है|समय बीत जाने पर पछताने के अतिरिक्त कुछ नहीं होता है| समय की गति तेज़ है, हमें उसके साथ चलाना चाहिए|
ये तो समय की गति पकड़ने  की बात थी ,समय की एक और महत्वपूर्ण तथ्य है |वो यह है कि जो समय बीत गया वो वापस नहीं आता, उस समय की यादों को हमें केवल तब याद रखनी चाहिए, यदि वो किसे कार्य में मदद करें ,अथवा अनुभव बहुत अच्छा हो| हमें उस अनुभव को समय के साथ भुला देना चाहिए, जिनसे कष्ट प्राप्त हुआ हो या  यूँ कहें कि जिससे मन में कुंठा उत्पन्न होती हो|उस समय को हमें पीछे छोड़ देना चाहिए| उससे सीखना चाहिए, किन्तु उसको दिल में रख कर बदले की भावना नहीं रखनी चाहिए क्योकि "समय होत बलवान "समय ही सबको अच्छा बुरा दिखाता है, कर्म का फल स्वयं प्रभु ही देता है|
मेरा ऐसा विश्वास है कि समय की सीमा को मत देखो, समय के साथ अपने  को परिवर्तित करो,बीते वक्त पर मत पछताओ ,उससे सीखो, भविष्य को वक्त के साथ सुन्दरता से सजाओ| तभी हम सफलता की ओर अग्रसर होगें|  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें